वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 20 -- यूपी में एक अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति के बाद अंग्रेजी शराब का 100 रुपये तक महंगा होना लगभग तय है। लाइसेंस फीस में 10 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव मुख्यालय से बनाकर लखनऊ भेज दिया गया है। जिसे जनवरी में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस बार भी दुकानों का नवीनीकरण किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया नहीं होगी। नई आबकारी नीति एक अप्रैल से लागू होगी। पिछले साल आई नीति में शराब के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इस बार लाइसेंस शुल्क नवीनीकरण में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि क्वार्टर की कीमत 15 से 20 रुपये, हॉफ की कीमत में 50 रुपये और एक बोतल की कीमत में 100 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इस प्रस्ताव को मुख्यालय में हुई बैठक में तैयार किया गया है। यह भी पढ़ें- एक्सप्रेसवे पर ड्राइव के दौ...