नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- Defence Stock: जिन डिफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी की उम्मीद आने वाले समय में जताई जा रही है उसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) भी एक है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 295.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस डिफेंस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह डिफेंस स्टॉक 337 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ जो टारगेट प्राइस सेट किया गया है वो गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 14.20 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को 'BUY' टैग दिया है। यह भी पढ़ें- सरकारी रेलवे कंपनी के हाथ लगा Rs.19 करोड़ का काम, आपका है दांव? कीमतों में तेजीकंपनी के पा...