नई दिल्ली, मई 22 -- Defence Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders Ltd) के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह इंडियन नेवी से मिला काम है। सरकारी डिफेंस कंपनी ने बताया है कि उन्हें इंडियन नेवी के लिए अगले जनरेशन की Corvettes (वार शिप) के लिए सबसे कम बोली लगाई है। कंपनी को 5 एनजीसी शिप का काम मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 25000 करोड़ रुपये है। गार्डन रिच ने बताया है कि इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 40,000 करोड़ रुपये का है। लेकिन इसे दो शिपयार्ड कंपनी के बीच बांटा गया है। वहीं, 2025 के अंततक कंपनी की कोशिश है कि वो अपनी शिपबिल्डिंग क्षमता को 24 से बढ़ाकर 28 करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस हेल्थकेयर लिमिटेड का शेयर 10%...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.