नई दिल्ली, जून 30 -- BEL Limited Share: डिफेंस सेक्टर की पब्लिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 2% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 423.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक नया ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसे 20 जून, 2025 को अपने अंतिम अपडेट के बाद से 528 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि नए ऑर्डरों में रडार, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, ईवीएम, जैमर, शेल्टर, कंट्रोल सेंटर, पुर्जे और संबंधित सेवाएं शामिल हैं।क्या है डिटेल इससे पहले, बीईएल ने 585 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर की घोषणा की थी। इसमें मिसाइलों, संचार गियर, जैमर, स्पेयर और सेवाओं के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग ...