मुरादाबाद, फरवरी 7 -- मुरादाबाद दिल्ली रोड की पहचान अब एक और खास वजह से होगी। यहां पहला ऐसा अनूठा डिजिटल साहित्य पथ बनाया गया है जो शायद ही यूपी के किसी शहर में हो। संस्कृति प्रहरी के नाम से इसको पहचान दी गई है। इलेक्ट्रिक पैनलों में यहां दुष्यंत कुमार, जॉन ऐलिया, जिगर मुरादाबादी और सारंगीवादक उस्ताद साबरी खान जैसे लोगों के फोटो के साथ उनका परिचय, वीडियो सब दिखेंगे। मुरादाबाद साहित्य और कला संस्कृति के रूप में काफी समृद्ध रहा है। इसी के चलते मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने इस सोच को धरातल पर उतारा। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने साहित्यकारों की बात को कई अवसरों पर उठाया है। साहित्य कला से जुड़े लोगों के लिए नगर निगम की पहल स्वागत योग्य है। नगर आयुक्त ने दिल्ली रोड सर्किट हाउस के सामने वाली लेन में दस...