नई दिल्ली, जनवरी 7 -- 1950 से 1970 के दशक में कई ऐसी फिल्में बनीं, जिन्हें आज भी कोई मात नहीं दे पाया। डायरेक्टर एक्टर और एक्ट्रेसेस से ज्यादा फिल्म की कहानी और गानों पर जोर देते थे। इसी दौर का एक ऐसा ही डायरेक्टर था, जिसने रोमांस और मेलोड्रामा की किस्मत बदल दी। इसने एक दो नहीं बल्कि चार क्लासिक फिल्में दीं और वो भी 6 सालों में। आइए जानते हैं वो कौन सी फिल्में थी और किस डायरेक्टर ने ये रिकॉर्ड बनाया।इस डायरेक्टर ने दी 4 कालजयी फिल्में हम जिस फिल्ममेकर की बात कर रहे हैं उनका नाम शक्ति सामंत है। शक्ति सामंत ने साल 1969 से 1975 के बीच यानी सिर्फ 6 साल में 'आराधना', 'कटी पतंग', 'अमर प्रेम' और 'अमानुष' जैसी 4 कालजयी फिल्में बनाई, जिनमें से तीन सुपरहिट रहीं और 'अराधना' तो एक मील का पत्थर साबित हुई। शक्ति सामंत की ये फिल्में आज भी दर्शकों की पसं...