नई दिल्ली, मई 24 -- सोशल मीडिया पर आपने एक ट्रैफिक पुलिस वाले की रील्स जमकर देखी होंगी। ये लोगों को ट्रैफिक से नियम और कानून के साथ किस गलती से आपके ऊपर चालान किया जा सकता है, इसके बारे में बताते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं विवेकानंद तिवारी की। उनके फेसबुक पेज ट्रैफिक नियमों से जुड़ी रील्स से भरा पड़ा है। हम यहां पर उनके द्वारा बताई गई एक ऐसी ही रील्स से आपको काम की बात बता रहे हैं। दरअसल, ये रील्स फोर-व्हीलर के धुलवान से जुड़ी है। अक्सर लोग व्हीकल धुलवाने के बाद तुरंत चल देते हैं, जो उनके लिए एक्सीडेंट का कारण बन सकती है। ऐसे क्यों हो सकता है इसे समझते हैं। विवेकानंद तिवारी ने एक कार वॉशिंग पर जाकर वहां मौजूद एक आदमी से पूछते हैं कि आपने कार धुलवाई तो उसके बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए। इस पर वो बताता है कि जब गाड़ी को धुलवाया जाता है...