नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2025 के सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस महीने कुल 29,302 यूनिट्स की बिक्री की है। यह पिछले साल अगस्त 2024 की तुलना में 2.49% की ग्रोथ है। कंपनी की बिक्री 28,589 यूनिट्स से बढ़कर 29,302 यूनिट्स तक पहुंच गई। हालांकि, जुलाई 2025 की तुलना में सेल्स में 9.29% की गिरावट है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में GST 2.0 प्राइस कट का असर दिखेगा और सेल्स में तेजी आएगी। यह भी पढ़ें- स्विफ्ट से वैगनआर तक, हमेशा के लिए सस्ती हो गईं मारुति की 16 कार; देखें कीमतेंटॉप पर टोयोटा हायराइडर- SUV का दम टोयोटा हायराइडर (Hyryder) की अगस्त 2025 में सेल्स 9,100 यूनिट्स रही। इसकी YoY ग्रोथ +39.27% रही, जो पिछले साल 6,534 यूनिट्स की तुलना में ज्यादा है। इसकी MoM ग्रोथ +3.24% रही, जो जुलाई 2...