नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) इस समय भारी आर्थिक संकट से गुजर रही है। सरकार चाहती है कि कंपनी डूबे नहीं, क्योंकि उसका सीधा असर टेलीकॉम सेक्टर और सरकारी खजाने पर भी पड़ेगा। इसी वजह से अब केंद्र सरकार एक ऐसे रणनीतिक निवेशक की तलाश कर रही है, जो करीब 1 अरब डॉलर (लगभग 8,800 करोड़ रुपये) का निवेश करने को तैयार हो और कंपनी में 12-13% की हिस्सेदारी भी ले।प्रमोटरों का रोल और सरकार की रणनीति ईटी की खबर के मुताबिक इस संभावित सौदे का मतलब यह होगा कि कंपनी के मौजूदा प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप और ब्रिटेन की वोडाफोन, चाहें तो अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं। फिलहाल सरकार खुद कंपनी से बाहर निकलने के मूड में नहीं है। बल्कि उसकी कोशिश है कि नया निवेशक न केवल पैसे लगाए बल्कि कंपनी के संचालन में भी भागीदारी करे और वोडाफ...