नई दिल्ली, मई 22 -- दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) ने एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया है, जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा। होंडा (Honda) ने 1949 से लेकर अब तक 500 मिलियन यानी 50 करोड़ दोपहिया वाहन बना लिए हैं। सबसे खास बात यह है कि इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने वाला 500 मिलियनवां वाहन भारत में बना और वो भी हर किसी की पसंदीदा होंडा एक्टिवा (Honda Activa) थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सबको है मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार! 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंजकहां बना 500 मिलियनवां वाहन? इस ऐतिहासिक गाड़ी का निर्माण गुजरात के विथलापुर स्थित होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India- HMSI) प्लांट में हुआ। यह न सिर्फ होंडा (Honda) के लिए गर्व की बात है, बल्कि भारत के लिए भी ...