नई दिल्ली, जनवरी 1 -- TVS मोटर कंपनी ने फाइनेंशियल इयर 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3FY26) में ऑटो इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। कंपनी ने इस तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा 15.44 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल आधार पर 27 प्रतिशत की शानदार ग्रोथ को दर्शाती है। यह उपलब्धि दिखाती है कि TVS की दोपहिया, तिपहिया और इंटरनेशनल मार्केट में पकड़ लगातार मजबूत हो रही है। यह भी पढ़ें- मारुति के स्टॉक में फिर खड़ी रह गई ये कार, दिसंबर में एक भी ग्राहक नहीं मिलाटू-व्हीलर सेगमेंट बना ग्रोथ का सबसे बड़ा आधार Q3FY26 में TVS के टू-व्हीलर की बिक्री 25% बढ़कर 14.84 लाख यूनिट हो गई, जबकि Q3FY25 में यह आंकड़ा 11.83 लाख यूनिट था। मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों कैटेगरी में मजबूत डिमांड देखने को मिली, जिसका सीधा असर कुल बिक्री पर पड़ा। तीन पहिय...