नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही खेल के मैदान पर भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव साफ झलक रहा है। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीन बार एक दूसरे के खिलाफ खेलीं लेकिन न कप्तानों ने हाथ मिलाया और न ही खिलाड़ियों ने। महिला विश्व कप के मैच में भी ऐसा ही हुआ। रविवार को एशिया कप राइजिंग टूर्नामेंट में भी भारत ए और पाकिस्तानी शाहीन्स के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। लेकिन रविवार को ही एक अन्य क्रिकेट मैच में दोनों देशों की खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। मुकाबला था नेत्रहीन श्रेणी की महिला टी20 विश्व कप का। रविवार को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 8 विकेट से धूल चटाई और सिर्फ 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर...