लखीमपुर, मई 26 -- सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के नवाचार सहित कई योजनाओं की शुरुआत की। इसका लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसको लेकर लखीमपुर खीरी जिले के कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने खीरी जिले के बेसिक के स्कूलों में पढ़ने वाले दो लाख 55 हजार 806 बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपये की धनराशि डीबीटी से भेजी। लाइव प्रसारण के समापन पर प्रभारी मंत्री ने जिले के दो निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया। वहीं पांच शिक्षकों को टेबलेट बांटे गए। कार्यक्रम से पहले सभागार को सजाया गया। प्रभारी मंत्री ने विधायक सदर योगेश वर्मा, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी के साथ शिक्षक विमल मिश्रा, सुमि...