लखनऊ, सितम्बर 10 -- एक तरफ केंद्र सरकार जीएसटी में राहत देकर महंगाई घटाने की कवायद कर रही है, वहीं लखनऊ नगर निगम ने शहरवासियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। मंगलवार को हुई नगर निगम सदन की बैठक में कई सेवाओं और व्यवसायों पर लाइसेंस शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। नगर निगम के फैसलों से पार्किंग, सिनेमा देखना, इलाज कराना, शराब खरीदना, ई-रिक्शा चलाना और यहां तक की पानी व सीवर की सुविधा लेना भी महंगा हो जाएगा। नगर निगम का तर्क है कि राजस्व बढ़ाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं, लेकिन शहरवासियों का मानना है कि यह सीधे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा है।पार्किंग के लिए अब एक घंटे की समय का भी स्लैब बनाया गया है इससे पार्किंग महंगी हो जाएगी। पहले 4 घंटे के लिए कर चालकों को 20 रुपये शुल्क देना पड़ता ...