लखीमपुर, जून 21 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन पूरा हो गया है। सत्यापन के दौरान 2294 पेंशन लाभार्थी मृतक मिले हैं। इनकी पेंशन रोकते हुए विभाग ने पेंशन लाभार्थियों की सूची से इनके नाम अलग कर रहा है। पात्र लाभार्थियों के खाते में जुलाई के पहले सप्ताह में पेंशन की धनराशि पहुंच सकती है। समाजकल्याण विभाग से जिले के 69619 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। निदेशक समाजकल्याण के निर्देश पर पेंशन लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन वित्तीय वर्ष शुरू होने पर अप्रैल व मई में कराया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन ब्लॉकों के माध्यम से कराया जाता है वहीं शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों का सत्यापन एसडीएम के माध्यम से कराया जाता है। जिला समाजकल्याण अधिकारी वंदना सिंह के मुताबिक वार्षिक सत्यापन पूरा हो ...