बिजनौर, दिसम्बर 1 -- बिजनौर जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था की बदहाली का आलम यह है कि मरीजों के सामने उनकी थाली में से चूहे खाना खाकर जा रहे हैं। ऐसी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक वार्ड में मरीज बिस्तर पर सोया हुआ तथा उसके पास रखे हुए अस्पताल से मिले भोजन को वहां मंडरा रहे चूहे खा रहे हैं। इस दृश्य की किसी अन्य मरीज के तीमारदार ने मोबाइल से वीडियो बनाकर अपलोड कर दी। वीडियो में खुद को मोहम्मद आकिब बताने वाले युवक अपना भाई बिजनौर के जिला अस्पताल में भर्ती बताते हुए कह रहा है कि वे अपने दोस्त के साथ दूसरी मंजिल के वार्ड में खाना देने आए थे, तभी उन्होंने यह दृश्य देखा।वीडियो में आकिब और उसके साथी कह रहे हैं कि मरीज यहां ...