नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- आपने बड़े-बुजुर्गों के मुंह से ये बात कई दफा सुनी होगी कि अच्छे कर्म करो, तभी अगला जन्म अच्छा होगा। वहीं ये भी कहा जाता है कि पिछले जन्म के कर्म अच्छे नहीं रहे होंगे कभी इतने कष्ट हैं। वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज हमेशा लोगों को नाप जप के लिए प्रेरित करते हैं। माना जाता है कि नाप जप से भगवत की प्राप्ति होती है। साथ ही हमारा मनुष्य जीवन सफल होता है। ऐसे में कई लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं कि जो अच्छे कर्म इस जन्म में किए जा रहे हैं, उनका फल इसी जन्म में नहीं मिलेगा? ऐसा ही कन्फ्यूजन लोगों को नाप जप को लेकर भी है। एक महिला ने प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के दौरान पूछा कि क्या नाप जप का फल हमें अगले जन्म में मिलेगा? इस पर प्रेमानंद महाराज ने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया।नाम जप का फल प्रेमानंद महाराज ने ...