जमशेदपुर, फरवरी 17 -- एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधास्वामी सत्संग (तरणतारन) पंजाब के संत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज का सत्संग एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में रविवार को आयोजित हुआ। बाबाजी महाराज ने संत तुलसी साहिब जी महाराज की वाणी की व्याख्या करते हुए संगत को प्रेम से रहने का संदेश दिया। श्रद्धालुओं की शंका का समाधान करते हुए बाबा जी महाराज ने कहा कि इस जन्म के दुख हमारे पूर्व के जन्मों के कर्मों का परिणाम है। बाबाजी ने कहा कि भजन ही एकमात्र ऐसी युक्ति है, जो बड़े से बड़े कष्ट को सहज ही सहन करने की शक्ति प्रदान करता है और जीव को आत्मिक सुख-शांति देता है। साथ ही आत्मा को परमात्मा से मिलने का मार्ग भी प्रशस्त करता है। हम तबतक परमात्मा से मिलने के काबिल नहीं बन सकते हैं, जबतक हमारे अंदर बहुत से विकार हैं। इनमें काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंक...