फिरोजाबाद, अगस्त 14 -- फिरोजाबाद। ज्योतिषाचार्य की नजर में इस बार की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर साल से कुछ अलग होगी। इस बार की जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि का अभाव रहेगा। जिस समय कन्हैया का जन्म होगा, उस समय नवमी तिथि हो रही होगी। सामान्यतः हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी भाद्र मास की अष्टमी को मनाई जाती है। इस बार 16 अगस्त को कन्हैया का जन्मदिन मनाया जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 16 अगस्त को रात्रि 9:34 तक अष्टमी रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। इस बार जन्माष्टमी के दिन 16 अगस्त को कन्हैया के जन्म के समय नक्षत्र भी बदल जाएगा। कन्हैया का जन्म रोहिणी नक्षत्र के बजाय कृतिका नक्षत्र में होगा। ज्योतिषाचार्य राजीव लोचन मिश्रा कहते हैं कि रोहिणी चंद्रमा का नक्षत्र होता है जबकि कृतिका नक्षत्र सूर्य भगवान का माना जाता है। श्रीकृष्ण का जन्म रोह...