नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को जनता ने विदा कर दिया है। 70 सीटों वाली विधानसभा में पार्टी करीब दो दर्जन सीटों पर सिमट गई तो भाजपा ने 26 साल बाद दिल्ली में कमल खिला दिया है। पिछले दो चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है। आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविंद केजरीवाल के कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह बड़ी जीत के दावे कर रहे थे। एक वीडियो तो भयंकर वायरल हो गया है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से चैलेंज करते दिख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी उनको इस जनम में नहीं हरा सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'मैं नरेंद्र मोदी जी को कहना चाहता हूं मोदी जी इस इस जनम में तो आप नहीं हरा सकते दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्...