नई दिल्ली, जून 19 -- एक छोटी कंपनी रामिनफो लिमिटेड के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 10% उछलकर 122.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में करीब 65 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। रामिनफो लिमिटेड के शेयर 13 जून 2025 को 74.19 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 जून को 122 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। कंपनी को रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 474 करोड़ रुपये का है। रामिनफो लिमिटेड की अगुवाई वाले कंसोर्शियम को यह ऑर्डर राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (RRECL) से मिला है। ऑर्डर के डीटेलइस ऑर्डर के तहत कंसोर्शियम को रूफटॉप सोलर (RTS) फोटोवॉल्टिक पावर प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करना है। यह सिस्टम्स राज्य सरकार और उसके अंडरटेकिंग्स ...