प्रयागराज, जून 27 -- प्रयागराज। पंचायत चुनाव में इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद का आरक्षण बदल सकता है। इसे लेकर अब जिले में कवयाद शुरू हो गई है। चुनाव से पहले इस पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले साल होना है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को चुनाव की तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया था। इसके बाद राजनीतिक दलों ने सभी पदों को लेकर गुणा-गणित शुरू कर दिया है। बीते चार चुनावों की बात की जाए तो प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनारक्षित रहा है। पिछले दिनों चक्रानुक्रम पॉलिसी लागू करने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है प्रदेश सरकार ने चक्रानुक्रम पॉलिसी को लागू कर दिया है। ऐसे में अब अगर प्रदेश सरकार ने पॉलिसी लागू की और पिछले चुनाव में लागू आरक्षण पॉलिसी को माना तो इतना तय है कि इस ब...