नई दिल्ली, जुलाई 22 -- चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने ग्लोबल ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपना 1.3 करोड़वां न्यू एनर्जी व्हीकल (NEV) तैयार किया है, जो कि Yangwang U7 मॉडल है। यह शानदार उपलब्धि BYD के शेनझेन-शानवेई जोन स्थित Xiaomo प्रोडक्शन प्लांट में हासिल हुई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUVक्यों खास है ये माइलस्टोन? BYD दुनिया की पहली ऐसी ऑटो कंपनी बन गई है, जिसने 1.3 करोड़ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों का उत्पादन किया है। सिर्फ 2025 की पहली छमाही में ही कंपनी ने 21.13 लाख गाड़ियां चीन में बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 31.5% ज्यादा है। वहीं, व...