नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Axis Bank share price: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के शेयर की गुरुवार को भारी डिमांड थी। सप्ताह के चौथे दिन बैंक के शेयर 3.2% की बढ़त के साथ Rs.1276 के एक साल के नए शिखर पर पहुंच गए। यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है जब बैंक के शेयर में तेजी देखी गई है। बता दें कि बैंक के शेयर का ऑल टाइम हाई Rs.1339.65 है। इस लिहाज से बैंक शेयर अभी 5% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, कुल 6 ब्रोकरेज इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं।क्या है एक्सपर्ट का अनुमान? विश्लेषकों को उम्मीद है कि शेयर की कीमत Rs.1450 तक पहुंच जाएगी। ब्रोकरेज कंपनियों ने सितंबर तिमाही के आंकड़ों के बाद एक्सिस बैंक पर व्यापक रूप से तेजी का रुख बनाए रखा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है और टारग...