नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) के दो प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए बेचा है। प्रमोटर्स ने 6.22 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाई है। ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए प्रमोटर्स ने 343.19 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए है। शुक्रवार को वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 409 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील के डाटा के अनुसार Kiddy Plast Ltd और Piramal Vibhuti Investments ने 88.40 लाख शेयरों को बेचा है। प्रमोटर ग्रुप ने 388 रुपये से 388.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब बेच दिए थे। यह भी पढ़ें- 2 साल में पैसा डबल, अब 10 टुकड़ों में बंट जाएगा टाटा का यह स्टॉकप्रमोटर के पास 45.51% हिस्सा इस हिस्सेदारी की बिक्री से पहले प्रमोटर ग्रुप के पास 51.73 प्रतिशत है...