नई दिल्ली, मई 4 -- Raymond demerger record date 2025: इस महीने रेमंड लिमिटेड का डिमर्जर हो रहा है। रेमंड का रियल एस्टेट कंपनी की अलग से शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। रेमंड लिमिटेड ने इस डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, रेमंड लिमिटेड बीते साल इस डिमर्जर का ऐलान किया था। रेमंड लिमिटेड की लाइफ स्टाइल सेगमेंट की लिस्टिंग बीते साल 5 सितंबर को हुई थी। लेकिन रियल एस्टेट की लिस्टिंग बाकि है। जोकि अब आने वाले समय में होने जा रहा है। बता दें, डिमर्जर के बाद रेमंड रिएल्टी की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। यह भी पढ़ें- 1 पर 2 बोनस शेयर, एक साल में किया पैसा डबल, मंगलवार को आएगी बड़ी खबरक्या है डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई 2025 तय किया गया है। जिन ...