नई दिल्ली, जुलाई 30 -- टीएनसीए फर्स्ट डिवीजन लीग में मंगलवार को एक स्पिनर ने इतिहास रच दिया। सी हॉक्‍स के बाएं हाथ के स्पिनर डीटी चंद्रशेखर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है। ग्लोब ट्रॉटर्स के खिलाफ दूसरे दिन डीटी चंद्रशेखर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पूरी टीम को लपेट दिया। उन्होंने महज 37 रन देकर सभी 10 विकेट झटके और अपनी टीम को शानदार 10 विकेट की जीत दिलाई। बिना रुके 15 ओवरों का स्पेल उन्होंने डाला और परफेक्ट 10 हासिल किया। इस परफेक्ट टेन से न सिर्फ मैच का रुख पलटा, बल्कि चंद्रशेखर का नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गया। इससे पहले भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर एम. वेंकटारमणा ने 1991-92 सीजन में इंडियन बैंक की ओर से सदर्न रेलवे के खिलाफ 96 रन देकर 10 विकेट एक पारी में हासिल किए थे। घरेलू डिवीजन क्रिकेट में ऐतिहासि...