नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- साल 2002 में आई फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। यह फिल्म जितनी पॉपुलर हुई थी, उतने ही लोकप्रिय इस फिल्म के गाने भी हुए थे। इस फिल्म के एक गाने डोला रे डोला से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हम आपको सुना रहे हैं। डोला रे डोला गाना बहुत सी वजह से पसंद किया जाता है। इस गाने का म्यूजिक, सेट और गाने में हिरोइनों की परफॉर्मेंस.सब कुछ ही इस गाने को खास बनाती हैं।माधुरी और ऐश्वर्या पर फिल्माया गया गाना डोला रे डोला गाना माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया था। पर क्या आप जानते हैं कि इस गाने की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय के कान से खून बह रहा था, लेकिन ऐश्वर्या राय ने उसी हालत में उस गाने को बिना किसी को कुछ बताए शूट किया।ऐश्वर्या के कान से इस वजह से बह रहा था खून दरअसल, डोला र...