रांची, जून 24 -- झारखंड की राजधानी रांची से कुछ ही किलोमीटर दूर, नामकुम प्रखंड में बसा है एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं वज्रमरा की, जहां हर साल सैकड़ों बार आसमान से बिजली गिरती है, और यह गांव झारखंड के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में शुमार है। लेकिन क्या है इस गांव की कहानी? क्यों इसे वज्रपात की राजधानी कहा जाता है? आइए बताते हैं।बिजली का आतंक: वज्रमरा की अनोखी कहानी वज्रमरा गांव का नाम ही इसके इतिहास को बयां करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस गांव में साल में 500 से ज्यादा बार बिजली गिरती है। यह कोई अतिशयोक्ति नहीं, बल्कि एक कड़वी हकीकत है। रांची के इस छोटे से गांव में शायद ही कोई ऐसा परिवार हो, जिसने वज्रपात की वजह से किसी न किसी तरह का नुकसान न झेला हो। चाहे वह फसलों का नुक...