नई दिल्ली, जून 15 -- एक गांव में बंदूकधारियों ने इस कदर हमला किया कि वहां 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। वहीं, कई अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। ह घटना नाइजीरिया के मध्य स्थित बेन्यू के येलेवाटा गांव की है। यहां बंदूकधारियों द्वारा किए गए भीषण हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने शनिवार को दी। मानवाधिकार संगठन ने कहा, "कई लोग अभी भी लापता हैं। दर्जनों लोग घायल हैं और उन्हें पर्याप्त चिकित्सा देखभाल नहीं मिल रही है। कई परिवारों को उनके शयनकक्ष में बंद कर जिंदा जला दिया गया।" बेन्यू राज्य नाइजीरिया के मिडल बेल्ट में स्थित है। यह क्षेत्र लंबे समय से चरवाहों और किसानों के बीच जमीन को लेकर जारी संघर्ष का केंद्र रहा है। चरवाहे गायों के लिए चरागाह की मांग करते हैं, जबकि किसान खेती के लिए भूमि च...