देवरिया, जून 11 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। छितरूआ के चौहान टोला में पहली बार किसी को सरकारी नौकरी मिली है। इस खुशी में पुलिस विभाग में कांस्टेबल बने युवक को मंगलवार को ग्रामीणों ने सम्मानित किया। सदर विकास खंड व थाना सुरौली के छितरूआं ग्राम सभा के चौहान टोला उर्फ नोनिया टोला में सौ से अधिक घर है जिसमें छः सौ अधिक आबादी है। गांव के लोग खेती-बारी से लेकर प्राइवेट नौकरियां व ठेकेदारी समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं और रोजी रोटी कमाते हैं। इस गांव में विभिन्न बिरादरियों के लोग भी रहते हैं परंतु अब तक किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई थी। बहुत से युवकों ने प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी। हाल ही में निकली पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में गांव का बुद्धिराम चौरसिया के पुत्र अंकुर चौरसिया ने सफलता अर्जित की। पैकौली ...