बलरामपुर, मार्च 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। हार्ड एरिया में आने वाले जनपद बलरामपुर के चार विकास खंडों के लोगों को इस बार गर्मी में पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। हर्रैया सतघरवा, तुलसीपुर, गैंसड़ी व पचपेड़वा विकास खंड भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में आते हैं। यहां पहाड़ की जड़े दूर दूर तक जमीन के अंदर तक फैली होती हैं, जिस कारण यहां बोरिंग सफल न होने से लोगों को शुद्ध पेयजल मिलना टेढ़ी खीर है। इन क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पेयजल की किल्लत बढ़ने लगती थी। वाटर लेबल नीचे जाने के कारण कई गांवों में हैंडपंप दगा दे जाते हैं। अब इन क्षेत्रों में हर घर नल हर घर जल योजना से लोगों को शुद्ध पानी पिलाने की कवायद ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराकर गांवों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। वहीं 15 गांवों में पेयजल आपूर्ति शुरू भ...