नई दिल्ली, मई 13 -- मैकडॉनल्ड्स गर्मी के व्यस्त मौसम से पहले 3.75 लाख लोगों को नौकरी देने की तैयारी कर रहा है। यह पिछले 5 साल में कंपनी की सबसे बड़ी भर्ती योजना है। कंपनी अगले दो साल में अमेरिका में 900 नए रेस्तरां खोलने जा रही है, इसलिए उसने अपने 13,000 अमेरिकी रेस्तरां में कर्मचारियों की भर्ती पर ध्यान दिया है। सीएनएन के मुताबिक यह घोषणा सोमवार को ओहायो के एक रेस्तरां में लेबर सेक्रेटरी लोरी चावेज-डीरिमर की मौजूदगी में की गई।क्यों इतनी भर्ती? मैकडॉनल्ड्स अमेरिका का प्रमुख नियोक्ता है। यहां हर 8 अमेरिकियों में से 1 ने कभी न कभी यहां काम किया है। हालांकि, फास्ट-फ़ूड सेक्टर में कर्मचारियों का तेजी से बदलना (100% टर्नओवर) आम है, इसलिए यह भर्ती नए कर्मचारियों को जोड़ने के बजाय पुरानों की जगह भरने के लिए है। कंपनी आमतौर पर इतनी बड़ी भर्ती की ...