नई दिल्ली, मई 25 -- टीवी एक्टर विवेक दहिया अक्सर अपने फैंस को फिटनेस के लिए मोटीवेट करते हैं। पर एक वक्त था जब विवेक दहिया को शराब की लत लग गई थी। विवेक दहिया ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया। विवेक ने कहा कि जब लॉकडाउन लगा था तब वो हर रोज शराब पीने लगे थे जिसकी वजह से उनकी लाइफस्टाइल काफी प्रभावित हुई थी। विवेक ने बताया कि उनके पास महंगी-महंगी शराब की बोतलों का कलेक्शन है। विवेक ने बताया कि शराब के साइड इफेक्ट्स को खत्म करने के लिए उन्हें थेरिपी लेनी पड़ी थी। विवेक के पास था अच्छा शराब का कलेक्शन शार्दूल पंडित के पॉडकास्ट में विवेक दहिया ने इस बारे में बात की। विवेक ने कहा, "मेरे पिता ने एक बार मुझसे कहा था कि जब भी अपना घर बनाना, एक अच्छा बार जरूर बनाना। उनका कहने का मतलब था कि मैं इतना ट्रेवल करता हूं तो मुझे ड्रिंक्स कलेक्...