नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल में नेटफ्लिक्स वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से एंटरटेनमेंट जगत में कदम रखा है। आर्यन के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और मीम्स वायरल हो रहे हैं। इस बीच फैंस का ध्यान आर्यन के बिना स्माइल वाले चेहरे पर गया। यूजर्स के मुताबिक आर्यन खान के चेहरे पर मुस्कराहट देखना मुश्किल काम है। लेकिन एक ऐसा भी शख्स है जो आर्यन को हंसाना जानता है।सुखी ने हंसाया आर्यन खान के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का काम शाहरुख खान, गौरी, सुहाना या उनकी गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी नहीं बल्कि उनकी वेब सीरीज नजर आने वाला ये शख्स कर पाया है। वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में बॉबी देओल और सहर बंबा के किरदार के बॉडीगार्ड बने एक्टर 7 फीट के सुख ग्रेवाल हैं जो आर्यन खान के चेहरे पर मु...