मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर जिला कृषि कार्यालय ने गुरुवार को शारदीय खरीफ महाअभियान की शुरुआत की। प्रदेश मुख्यालय से आए नोडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों से लेकर कृषि समन्वयकों तक को योजना से जुड़ी बातें बताईं। खासकर इस साल से किसानों को दिए जाने वाले लाभों और अन्य बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को दिए जाने वाले धान और मक्के के बीज की किस्मों को लेकर कुछ नीतिगत बदलाव किया गया है। अब से किसानों को धान के संकर बीज भी दिए जाएंगे। जबकि मक्का बीज प्रत्यक्षण के लिए संकर बीज देने की तैयारी है। साथ ही बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन के लिए पूरे जिले में 15 कलस्टर बनाकर किसानों को जो...