नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Thangamayil Jewellers Ltd के शेयरों में आज 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तब देखी गई जब बीते 7 कारोबारी दिन से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।कंपनी ने खोला है नया शो रूम सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्होंने चेन्नई के टी नगर में एक नया शो रूम खोला है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। और दिन में स्टॉक में अपर सर्किट लग गया। बता दें, कंपनी ने बताया कि उन्होंने ओपनिंग डे पर 16.12 करोड़ रुपये का गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और अन्य आर्टिकल बेचे थे। इस दिन शोरूम में 7250 लोग आए थे। यह भी पढ़ें- 39% चढ़ेगा Zomato का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, आज कंपनी के...