नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का सफर काफी सुर्खियों में रहा। हर बार की तरह इस सीजन ने भी दर्शकों को भरपूर एंटरटेन किया। शो में सबसे ज्यादा अगर किसी कंटेस्टेंट ने दर्शकों का दिल जीता तो वो थे एक्टर गौरव खन्ना। पूरे सीजन में गौरव ने अपने गेम से न सिर्फ ऑडियंस का दिल जीता बल्कि सलमान भी उनसे काफी इंप्रेस हुए। तो चलिए एक नजर डालते हैं गौरव के एक्टिंग करियर, मैरिड लाइफ और एजुकेशन पर...टीवी शोज गौरव खन्ना टीवी के जाने माने एक्टर और एक मॉडल हैं। अपने करियर में उन्होंने 'जीवनसाथी' में नील, 'सीआईडी' में इंस्पेक्टर कविन और 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया से अहम किरदार निभाया है। बता दें कि गौरव ने एक्टिंग की दुनिया में या फिर यूं कहें कि छोटे पर्दे पर टीवी शो 'भाभी' से कदम रखा, जिसमें उन्होंने भुवन सरीन का कैरेक्टर प्ले किया था। उ...