नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- MG इंडिया (MG India) की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार एमजी साइबरस्टर (Cyberster) ने भारतीय बाजार में धमाकेदार शुरुआत की है। ये कार जुलाई 2025 में लॉन्च हुई थी। लॉन्चिंग के बाद से कंपनी ने सिर्फ 2 महीनों में इस लग्जरी कार की 256 यूनिट सेल कर दी है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि भारतीय खरीदार अब लग्जरी और परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कारों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इस ईवी की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- इस कंपनी की ई-कारों पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा, खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1 भारी डिमांड से 4 महीने हुआ वेटिंग पीरियड आपको बता दें कि वर्तमान में एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसका वेटिंग पीरियड लगभग 4 महीने तक पहुंच गया है। यानी अगर आप अभी इसे बुक करते हैं, तो आपको इसकी ड...