नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- 3 दिन बाद भारतीय बाजार में कार खरीदना सस्ता या यूं कहा जाए कि बहुत सस्ता हो जाएगा। मोदी सरकार द्वारा नया GST लागू करने के बाद कारों की कीमतों में टैक्स की भारी कटौती हुई है। सभी कंपनियां अपनी कारों की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू करने वाली हैं। इस लिस्ट में देश के अंदर प्रीमियम और लग्जरी कार बेचने वाली MG मोटर्स भी शामिल है। कंपनी ने अपनी ग्लॉस्टर SUV के सभी वैरिएंट की नई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है। इस कार की कीमतों में 3.04 लाख रुपए तक का टैक्स कम हो गया है। चलिए इसके सभी वैरिएंट की नई प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं। MG ग्लॉस्टर की पुरानी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 42.64 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 39.8 लाख रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 2.84 लाख रुपए का टैक्स कम हो गया है। इसी तरह Savvy 2.0L 7 सीटर 4WD वैरिएंट की प...