नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- सितंबर में टाटा पंच ने एक बार दमदार वापसी के साथ टॉप-10 कारों की लिस्ट में वापसी कर ली। इस लिस्ट में इसे 5वीं पोजीशन मिली। वहीं, इसकी 15,891 यूनिट बिकीं। सालाना आधार पर इसे 16% की सालाना ग्रोथ भी मिली। इस तरह पंच ने सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट को भी टॉप कर लिया। अपने सेगमेंट में इसने हुंडई एक्सटर, मारुति फ्रोंक्स, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसे मॉडल को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि नए GST 2.0 ने पंच को खरीदना सस्ता कर दिया है। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,19,990 रुपए थी, जो अब घटकर 5,49,990 रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना अब 11.29% या 70,000 रुपए खरीदना सस्ता हो गया है। चलिए सितंबर की टॉप-10 कारों के साथ पंच के सभी वैरिएंट की नई कीमतों पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- इन 4 SUVs ने बदल दिया लोगों का टेस्ट, सितंबर में...