नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने सितंबर में अपनी 33 सालों की रिकॉर्ड को तोड़ दिया। साथ ही कंपनी के लिए उसकी पॉपुलर क्रेटा ने भी नया इतिहास रच दिया। दरअसल, क्रेटा की पिछले महीने 18,861 यूनिट बिकीं। ये इसके लिए अब तक की सबसे अधिक मंथली सेल्स भी है। क्रेटा की दम पर सितंबर में कंपनी ने कुल 70,347 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल के इसी महीने यानी सितंबर 2024 की 64,201 यूनिट की तुलना में 10% की ग्रोथ को दिखाता है। यह भी पढ़ें- 30 दिन में 70000 घरों तक पहुंच गईं इस कंपनी की कारें, 33 महीने का रिकॉर्ड टूटाहुंडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई क्रेटा में लेवल-2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) वैरिएंट शामिल हैं।...