नई दिल्ली, जून 6 -- मारुति सुजुकी की मिड-साइज SUV, ग्रैंड विटारा ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नया कीर्तिमान रच दिया है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि इस दमदार SUV की 3 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी हो चुकी है और खास बात यह है कि ये आंकड़ा सिर्फ 32 महीनों में छू लिया गया है। यह SUV सेगमेंट में सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाली गाड़ी बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ महिंद्रा बनी नंबर-2, लेकिन इस कंपनी को 133% की ग्रोथदमदार हाइब्रिड ने दी रफ्तार मारुति ग्रैंड विटारा की इस कामयाबी में सबसे बड़ा योगदान इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (Strong Hybrid) वैरिएंट का रहा, जिसने FY24-25 में 43% की सालाना वृद्धि दर्ज की। SUV में आपको माइल्ड हाइब्रिड विकल्प भी मिलता है, जो ईंधन दक्षता के साथ बेहतरीन...