नई दिल्ली, जुलाई 13 -- दुनिया की इलेक्ट्रिक कारों की रेस में क्रोएशिया की रीमैक (Rimac) कंपनी ने इतिहास रच दिया है। उनकी नई हाइपरकार रीमैक नेवेरा R (Rimac Nevera R) ने एक नहीं, दो नहीं, पूरे 24 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए हैं, वो भी सिर्फ तीन दिनों में ये नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटRimac Nevera R: रफ्तार की रानी इस हाइपर इलेक्ट्रिक कार ने जर्मनी के ऑटोमोटिव टेस्टिंग पेपेनबर्ग (Automotive Testing Papenburg) ट्रैक पर 5 से 8 जुलाई के बीच ये कारनामे कर दिखाए। यह कार न सिर्फ 0-100 किमी/घंटा की स्पीड में नई ऊंचाई पर पहुंची, बल्कि 0 से 400 और फिर वापस 0 किमी./घंटा तक जाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।ये हैं नेवेरा R के सबसे बड़...