नई दिल्ली, जनवरी 22 -- कैलेंडर ईयर 2025 भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट के लिए शानदार रहा। साल 2025 में टॉप 10 कारों की कुल बिक्री 18,97,389 यूनिट रही, जो कि 2024 के मुकाबले साफ बढ़ोतरी को दिखाती है। इस लिस्ट में एक बार फिर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का दबदबा रहा, जिसकी 6 कारें टॉप-10 में शामिल हैं। वहीं SUVs ने भी अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इस लिस्ट के आधे हिस्से पर कब्जा जमाया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- देश की 3 कार जिन्हें 2-2 लाख से ज्यादा ग्राहक मिले; इसमें पंच, वैगनआर शामिल नहींडिजायर ने फिर से छीना नंबर-1 का ताज मारुति डिजायर (Maruti Dzire) ने 2025 में शानदार वापसी करते हुए 2,14,488 यूनिट की बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया। पिछले साल के मुकाबले इसमें बड़ी बढ़त द...