नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- भारतीय कार मार्केट में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट भले ही SUV क्रेज से दबा हुआ दिखे, लेकिन इसका आकर्षण अब भी बरकरार है। अगस्त 2025 में इस सेगमेंट की बिक्री स्थिर रही और मारुति बलेनो ने एक बार फिर अपने दबदबे से बाकी सभी रायवल को पछाड़ दिया। आइए अगस्त 2025 की प्रीमियम हैचबैक सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- डिजायर से अर्टिगा तक, देखें मारुति की सभी कारों की वैरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्ट सबसे आगे मारुति बलेनो रही। इसकी बिक्री 12,500 यूनिट्स रही। इसकी मासिक बिक्री MoM (मंथ-ऑन-मंथ) स्थिर रही। वहीं, YoY (ईयर-ऑन-ईयर) बिक्री +1% रही। मारुति बलेनो ने इतनी जबरदस्त बिक्री की है कि इसके अकेले आंकड़े बाकी सभी रायवल की कुल बिक्री के बराबर है। यह दिखाता है कि फीचर्स, लुक्स और मारुति के भरोसे की बदौलत बलेनो अब भी पहली पसंद...