नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामे आ गई है। पिछले महीने इस लिस्ट में 5 SUVs भी शामिल रही। इसमें हुंडई क्रेटा नंबर-1 पोजीशन पर रही। हालांकि, इस लिस्ट के सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट को टॉप करने का काम मारुति फ्रोंक्स ने किया। फ्रोंक्स की 12,900 यूनिट बिकीं। जबकि इसी सेगमेंट की टाटा नेक्सन की 12,855 यूनिट बिकीं। खास बात ये है कि फ्रोंक्स की सबसे करीबी कॉम्पटीटर टाटा पंच इस बार टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाई। इस तरह ये बिक्री के मामले में फ्रोंक्स से काफी दूर रही। बाजार में इसका हुंडई एक्सटर, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसे मॉडल से भी मुकाबला होता है।मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km...