नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- भारत में फरवरी 2025 में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 ने अंतरराष्ट्रीय सेफ्टी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए Euro NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। ये उपलब्धि इसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV कैटेगरी में सेफ्टी के नए स्टैंडर्ड पर पहुंचा देती है। बता दें कि यूरो NCAP (European New Car Assessment Programme) यूरोप का सबसे भरोसेमंद क्रैश टेस्ट प्लेटफॉर्म है, जो कारों की सेफ्टी परफॉर्मेंस को बारीकी से परखता है। अब इस टेस्ट में Sealion 7 ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली ये 7-सीटर कार हुई महंगी, अब Rs.10.54 लाख लगेंगेBYD Sealion 7 का सेफ्टी स्कोर (%)एडल्ट सेफ्टी (Adult) 87%चाइल्ड सेफ्टी (Child) 93%पेडेस्ट्रियन/साइकिलिस्ट) 76%सेफ्टी असिस्ट फीचर्स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.