नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- टोयोटा के पोर्टफोलियो में एक कार ऐसी है जिसे हर महीने 200 ग्राहक भी नहीं मिल रहे। इसके बाद भी ये कंपनी के लिए शानदार बिजनेस कर रही है। दरअसल, हम डिस कार जिस कार की बात कर रहे हैं वो उसकी लग्जरी वेलफायर MPV है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है। इस कार की कंपनी ऑर्डर लेने के बाद ही डिलीवरी करती है। इस वजह से इसका वेटिंग पीरियड कई बार सालभर तक चला जाता है। वैसे, इस महीने कंपनी इस पर 7.55 लाख रुपए का ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। ये पहली बार है जब इस पर इतना शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। वेलफायर पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इस पर 2,78,026 रुपए की 5 साल की वारंटी, 50,000 रुपए के एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस, 3,77,000 रुपए का TFS सबवेंशन, 50,000 रुपए का रेफरल बेनिफिट्स दे रही है। इस तरह इस कार प...