नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- लग्जरी व्हीकल बनाने वाली जर्मन कंपनी पोर्शे की मैकन पेट्रोल अब केवल एंट्री-लेवल मॉडल में ही मिलेगी। दरअसल, कंपनी ने इस SUV के S और GTS वैरिएंट को भारत में बंद कर दिया है। साथ ही, इन्हें अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। पोर्श इंडिया ने साफ किया है कि मैकन S और GTS के लिए नए ऑर्डर नहीं लिए जाएंगे। हालांकि, जिन डीलरों के पास इनकी कुछ यूनिट बची हैं उन्हें ग्राहक खरीद सकते हैं। मैकन अब 1 पेट्रोल और 3 इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 96.05 लाख रुपए से लेकर 1.69 करोड़ रुपए तक है। मौजूदा पोर्श मैकन पेट्रोल को ग्लोबली भी चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। इसे पिछले साल अप्रैल में यूरोपीय संघ में बंद कर दिया गया था। अगले साल तक इसके बंद होने की उम्मीद है, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि भारतीय बाजार के ल...